ईमेल
dhanwantari1111@gmail.com
धन्वन्तरि कर्मयोग ट्रस्ट (Reg No. 4 / 157 / 353-372)
Registration Under 12AA Of The Income Tax Act, 1961 :
Reg No :- LUCKNOW/12AA/2017-18/A/10034 Date : 07-06-2017
Registration Under 80G Of Income Tax Dept CIT EXEMPTION :
Approval No :- CIT EXEMPTION LUCKNOW/80G/2017-18/A/10074 Date : 07-12-2017
Order No :- ITBA/EXM/S/80G/2017-18/10074907600(1) View Certificate
NITI Aayog Details
Registration No. 4/157/353-372/329 approved by NITI Aayoge Check approval form View
यह ट्रस्ट स्वास्थ श्रद्धा एवं रोजी रोटी के लिये समर्पित है-
चूंकि उक्त न्यास के उद्देश्य के लिए सेटलर न्यासी यह आवश्यक समझता है कि उक्त प्रतिबद्धता की पूर्ति के लिए न्यास की स्थापना की जाए। अतः उपरोक्त दृष्टि से यह न्यास निम्नांकित उद्देश्यों के साथ एतद्द्वारा अवधारित किया जाता है।
और चूंकि सभी पक्षगण सांस्कृतिक, सामाजिक, स्वास्थ्य जागरण, कर्मयोग क्रिया-कलापों में संलग्न हैं अतः निम्न उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ट्रस्ट गठन किया जा रहा है-
1. यह ट्रस्ट मुहल्लों, कालोनीयों एवं ग्रामों के मन्दिरों एवं सार्वजनिक स्थलों को केन्द्र बनाकर वहां विभिन्न प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक क्रिया कलापों से लोगों को जागरूक कर सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा का संचार करना, योग प्राणायाम, स्वदेशी दवा, जड़ी-बुटी से स्वास्थ के प्रति जागरूक करते हुए लोगों की सेवा करना, रोजी रोजगार अथवा स्वरोजगार को उपलब्ध कराने एवं प्रशिक्षण देने का भी केन्द्र बनाना।
2. इस ट्रस्ट का उद्देश्य जाति, लिंग, रंग, एवं सम्प्रदाय के आधार पर बिना किसी भेदभाव के व्यापक जनहित में काम करना। जन्मना जायते शुद्रः, संस्कारात द्विज उच्यते
3. इस न्यास का उद्देश्य जगह-जगह पर समितियां बनाकर कुटीर उद्योग या गृह उद्योग चरणबद्ध तरीके से चला कर कर्मयोग की भावना से उत्साहित कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वावलम्बी बनाना है।
4. मुहल्लों एवं गांवों में बरसात एवं गर्मी के मौसम के विभिन्न तरह के शाक-सब्जीयों के बीज का निःशुल्क वितरण कर उसे घर, आंगन एवं आस-पास के स्थलों में उगाने व तदोपरान्त खाने के लिये प्रोत्साहित करना तथा खाने के स्तर को सुधारने का प्रयास करना, नशा एवं तामसिक खाना से छुटकारा दिलाना तथा समाज में कर्मनिष्ठ अच्छे नागरिक बनाना इत्यादि।
5. अशिक्षा एवं अज्ञानता को दूर भगाना एवं नकारात्मक सोच को दूर करना। अपने परिवार तथा पड़ोसियों से अच्छे सम्बन्ध के भावना से ओत प्रोत करना। जिसका मूल मंत्र हम सुधरेंगे, जग सुधरेगा, हम बदलेंगे जग बदलेगा।
6. कारागारो में योग प्राणायाम के कार्यक्रम के द्वारा बन्दीयों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ एवं सुधार करना ।
7. सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क योग प्राणायाम का प्रशिक्षण देना तथा बेहतर खान पान की जानकारी देना। मरीजों तथा उनके परिजनों को स्वास्थ के प्रति जागरूक करना। बीमारियों एवं बीमारियों के इलाज पर होने वाली आर्थिक क्षति के प्रति लोगों को जागरूक करना।
8. शिक्षण संस्थानों के प्रांगण एवं हास्टलों में योग प्राणायाम द्वारा छात्रों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रबल बनाने का प्रशिक्षण देना।
9. ट्रस्ट का उद्देश्य दैवी आपदाओं के समय प्रभावित लोगों को हर सम्भव मद्द करना।
10. यह ट्रस्ट किसी ट्रस्टी के व्यक्तिगत लाभ के लिये कार्य नहीं करेगा तथा न ही किसी व्यापारिक क्रिया कलापों में लाभ के लिए प्रत्यक्ष या अपरोक्ष रूप से शामिल होगा, लेकिन ट्रस्ट अपने सहायक सोसाइटीयों एवं संस्थानों से उनके क्रिया कलाप हेतु आर्थिक लेन-देन कर सकता है।
11. केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के सभी जनउपयोगी कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाना एवं राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार के जनउपयोगी कानूनों का प्रचार प्रसार करना।
12. इस ट्रस्ट का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत वर्ष होगा।